मुजफ्फर नगर, जून 13 -- नगर व देहात क्षेत्रों में खुलेआम सट्टे का कारोबार चल रहा है। इतना ही नहीं कस्बे में गांजे का कारोबार भी हो रहा है। हालांकि पुलिस ने गुरूवार को गांजे के एक आरोपी के पास से दो किलो से अधिक गांजा बरामद किया था । ऐसे में रोजाना शाम ढलते ही नगर में कई स्थानों पर सट्टे की पर्चियों का लेनदेन शुरू हो जाता है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि रंगे हाथ पकड़े जाने पर थाना आने से पहले ही मामले को रफा-दफा कर दिया गया। इस धंधे से जुड़े लोग क्षेत्र में चलते फिरते लोगों से नगदी व पर्ची ले लेते हैं। नगर के जैन नगर, इस्लामनगर,सददीकनगर, इस्लामाबद भूड आदि कई मोहल्लों और कालोनियों में सट्टे का कारोबार चल रहा है। सट्टे के अलावा कस्बे में गांजे का कारोबार भी हो रहा है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश शर्मा का कहना है कि शिकायत के आधार पर...