मुजफ्फर नगर, जून 30 -- रविवार की शाम को घंटाघर के समीप ठेला लगाने को लेकर आईसक्रीम संचालकों में जमकर लाठी-डंडे चले,जिसमे दो लोग घायल हुए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। कुछ लोगों ने संचालकों को समझा-बुझा कर शांत कराया। संचालकों में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने जांच पडताल शुरू कर दी है। नगर में दस से बारह आईसक्रीम के ठेले लगाएं जाते है। संचालक ठेलों को देर रात तक सडक पर खडा रखते है। रविवार की जीटी रोड पर घंटाघर के सामने तीन आईसक्रीम के ठेला लेकर संचालक पहुंचे। जिसमे दीपक जो महादेव के नाम से ठेला लगाता है,गणेश जो रामदेव के नाम से ठेला लगाता है ओर डालचन्द जो कृष्णा के नाम से ठेला खडा करता है। तीनों ने एक दूसरे को कुछ दूरी पर ठेला करने को कहा,इसी बात को लेकर तीनों संचालकों में काफ...