मुजफ्फर नगर, जून 28 -- खतौली नगर पालिका परिषद के छह सभासदों ने शनिवार को रालोद छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की है। सपा जिलाध्यक्ष ने इन सभी का फूलमालाओं से स्वागत किया। साथ ही हाजी वसीम को खतौली का सपा नगराध्यक्ष व नरेश कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है। शनिवार को सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. के समक्ष रालोद के छह सभासदों व बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष ने खतौली नगराध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष के अलावा लोहिया वाहिनी के लिए नगर अध्यक्ष खतौली प्रियांशु सैनी को नियुक्त करते हुए उनको मनोनयन पत्र सौंपे। उधर खतौली के वार्ड 8 से सभासद शगुफ्ता परवीन, वार्ड 15 से सभासद डॉ हारून, वार्ड 18 से सभासद एहतेशाम वार्ड 19 के अब्दुल सत्तार, वार्ड 20के आस मौहम्मद व वार्ड 21 से सभासद मोहम्मद सद्दाम सहित...