मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित एक मकान में रखे पटाखों में धमाका हो गया। धमाके की आवाज से लोगों में अफरातफरी मच गई। हादसे में मकान में मौजूद एक महिला बुरी तरह से झुलस गई। धमाके की सूचना पर पहुंचे एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। झुलसी महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने आसपास रहने वाले कई मकानों की तलाशी ली। एसएसपी ने आरोपी पर कार्रवाई करने को कहा है। खतौली पुलिस की ढीली कार्यशैली से क्षेत्र में कभी भी बड़ा धमाका हो सकता है। दो दिन पूर्व पुलिस ने जिस मोहल्ले से एक युवक को 173 किलो पटाखों के साथ पकड़ा था, अब रविवार को भी इसी मोहल्ले में एक मकान में बड़ा धमाका हुआ। मकान में रखे पटाखों से हुए धमाके में एक महिला झुलस गई। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी इसरार के मकान...