सहारनपुर, जनवरी 14 -- डीएम मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद के सभी कृषकों को सूचित किया जाता है कि खतौनी में खातेदारों एवं सहखातेदारों के गाटों में अंशनिर्धारण में हुई त्रुटियों एवं लोप को संशोधन दर्ज कराने के संबंध में दिनांक 10 जनवरी से 15 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कहा 15 जनवरी से 31 जनवरी तक जनपद के सभी ग्रामों में लेखपालों द्वारा बैठक निर्धारित कर अंश निर्धारण में हुई त्रुटियों एवं लोप को संशोधन या दर्ज कराए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त किए जाएंगे। जिन कृषकों के गाटों के अंश निर्धारण में त्रुटि है वह सभी कृषक क्षेत्रीय लेखपाल को प्रार्थना पत्र के साथ अंश से संबंधित दस्तावेज जैसे भूमि क्रय संबंधी बैनामा, वसीयत, न्यायालय का आदेश इत्यादि की प्रति उपलब्ध कराकर, अं...