सुल्तानपुर, नवम्बर 17 -- कूरेभार, संवाददाता। धान खरीद प्रक्रिया में खतौनी सत्यापन न होने से बल्दीराय तहसील क्षेत्र के किसानों को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसान ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद अपनी खतौनी के सत्यापन के लिए तहसील और लेखपालों के चक्कर लगाने को विवश हैं। बिना सत्यापित खतौनी के धान क्रय केंद्रों पर खरीद नहीं हो रही, जिससे किसान औने-पौने दामों पर अपनी उपज बेचने को मजबूर हैं। किसानों ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी लेखपाल समय से रिपोर्ट नहीं लगा रहे हैं। इस कारण पिछले पंद्रह दिनों से उनकी खतौनी सत्यापन के लिए लंबित है। किसान कृष्ण कुमार सिंह, घेराऊ सिंह, बरम देव यादव, लक्ष्मी पाठक, अंजनी तिवारी, इन्द्रमणि पाण्डेय, नीतू सिंह, अनामिका सिंह, कुसुम सिंह सहित कई अन्य किसानों ने प्रशासनिक लापरवाही पर नारा...