गोंडा, नवम्बर 2 -- गोण्डा, संवाददाता। करीब 20-22 साल पुराने असंक्रमणीय भूमिधर लोगों को अब तक संक्रमणीय भूमिधर की खतौनी में नाम दर्ज न होने पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता मीडिया प्रभारी शिव कुमार दुबे आयुक्त देवीपाटन से मिले। गोण्डा सदर तहसील में ऐसे तमाम लोगों की समस्याओं के निराकरण किए जाने की मांग की। कांग्रेस नेता ने बताया कि गोण्डा सदर तहसील की लापरवाही के चलते तमाम लोग 10 वर्ष की समय सीमा के उपरांत भी उन्हें संक्रमणीय भूमिधर नहीं बनाया गया यही नहीं 2006 में इस नियम को संशोधित कर राज्य सरकार द्वारा पांच वर्ष के भूमिधर को संक्रमणीय भूमिधर बनाया जाएगा राजस्व संहिता में परिवर्तन कर गरीब परिवार को जमीन का अधिकार दिए जाने की व्यवस्था दी थी। लेकिन तहसील प्रशासन की लापरवाही के चलते व्यवस्था पटरी पर नहीं आई है। तमाम ऐसे व्यक्ति जिनको भ...