कुशीनगर, जनवरी 28 -- कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह द्वारा जिले के सभी तहसीलों में खतौनी में खातेदारों, सह-खातेदारों के गाटों के अंश निर्धारण में हुई त्रुटियों व लोप के संशोधन कराने के लिये विशेष अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है। अभियान के तहत सभी तहसील में रोस्टरवार कार्यक्रम के अनुसार लेखपालों द्वारा ग्रामवार बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में संबंधित राजस्व ग्राम की खतौनी, आकार पत्र ख.पू.-3 व अन्य संगत अभिलेखों के साथ खातेदारों को बुलाकर अंश निर्धारण की स्थिति स्पष्ट की जाएगी। बैठकों के दौरान यदि सह-खातेदार पूर्व में दी गई सहमति से वर्तमान में भी सहमत पाए जाते हैं, तो उनसे पुनः सहमति प्राप्त की जाएगी। वहीं लिपिकीय त्रुटियों के कारण यदि अंश निर्धारण गलत हुआ है, तो आवेदन पत्र के माध्यम से संशोधन की कार्रवाई की जाएगी। सहमति नहीं...