बस्ती, अगस्त 19 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। यूरिया खाद पाने के लिए लगने वाली कतार टूटने का नाम नहीं ले रही है। साधन सहकारी समितियों पर खाद पाने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही है। हालांकि खाद को बंटवाने के लिए मौके पर पुलिस, राजस्व, सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लगातार नजर बनाए हुए हैं। सहकारी समितियों पर खतौनी देखकर खाद दी जा रही है। समिति क्षेत्र के किसानों को ही खाद देने के लिए विभागीय निर्देश का पालन किया जा रहा है, इस कारण दूसरी न्याय पंचायत के कुछ किसानों को वापस लौटना पड़ा। हालांकि सोमवार को निजी क्षेत्र की दुकानों पर भी 885 एमटी यूरिया खाद पहुंच गई है। -- रामनगर ब्लॉक की छह समितियों पर बंट चुकी है 25 हजार बोरी खाद भानपुर। रामनगर ब्लॉक के सभी छह समितियों पर अब तक करीब 25 हजार बोरी यूरिया खाद बंटने के बाद भी संकट बरकर...