अंबेडकर नगर, दिसम्बर 16 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील में खतौनी दुरुस्त कराने के नाम पर तीन हजार रुपए रिश्वत मांगने से जुड़ी खबर हिन्दुस्तान में प्रकाशित होते ही प्रशासन में हलचल मच गई। खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की संस्तुति पर एसडीएम जलालपुर ने आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में खलबली मच गई है। जलालपुर तहसील क्षेत्र के ताहापुर गांव निवासी अनुराग ने बीते सोमवार को उपजिलाधिकारी जलालपुर को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसके पिता अनिल कुमार की मृत्यु के बाद उसने वरासत के लिए नियमानुसार आवेदन किया था लेकिन त्रुटिवश खतौनी में पिता का नाम अनिल कुमार के स्थान पर अली कुमार दर्ज हो गया। नाम में त्रुटि पाए जाने पर पीड़ित ने हल्का लेखपाल को प्रार्थना पत्र दिया। आरोप है कि बा...