बाराबंकी, जुलाई 5 -- रामसनेहीघाट। शनिवार को आयोजित तहसील स्तरीय समाधान दिवस में कुल 150 शिकायतें आईं, जिनमें से राजस्व विभाग द्वारा कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। राजस्व विभाग से जुड़ी अधिकांश शिकायतों का निस्तारण उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह की देखरेख में किया गया। रामपुर रायसाहब निवासी आशुतोष सिंह द्वारा खतौनी में गलत अंश निर्धारण की शिकायत पर तत्काल संशोधन कर नया अभिलेख सौंपा गया। वहीं डिगसरी के धनंजय को राशन कार्ड, आशुतोष को बालिग होने का खतौनी प्रमाण और कृष्ण कुमार को उनकी घरौनी मौके पर ही उपलब्ध कराई गई। टिकरा ग्राम पंचायत में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पाइपलाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत न होने की श...