लखनऊ, मई 15 -- बीते कई दिनों से खतौनी में तहसील कोर्ट के आदेश दर्ज न होने से नाराज अधिवक्ता गुरुवार को हड़ताल पर चले गए। अधिवक्ताओं ने शनिवार तक न्यायिक कार्य नही करने का ऐलान किया है। इससे गुरुवार को मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकी। मोहनलालगंज तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री राम लखन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में वकीलों ने बताया कि तहसील अदालतों के आदेश खतौनी में दर्ज नहीं किए जा रहे हैं। तहसील कर्मचारी अमलदरामद करने में हीलाहवाली करते हैं। तीन मई को समाधान दिवस में भी डीएम के सामने यह मुद्दा उठाया गया था। उस समय बताया गया कि वेबसाइट मेंटेनेंस के कारण डाटा फीडिंग नहीं हो पा रही है। यही स्थिति 15 मई को भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...