काशीपुर, मई 24 -- काशीपुर। डीएम ने उपनिबंधक को खतौनियों के आधार ही दस्तावेजों का पंजीकरण करने के आदेश दिए हैं। इसका अधिवक्ताओं ने विरोध जताया। नारेबाजी कर उप निबंधक को ज्ञापन सौंपकर पूर्व की भांति हाउस टैक्स के आधार पर भी बैनामे पंजीकृत करने की मांग की। शनिवार को बार एसोसिएशन के तहसील उपाध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए उपनिबंधक कार्यालय पहुंचे। उप निबंधक से कहा, निगम क्षेत्र की भूमि आबादी में आती है। इन संपत्तियों का दाखिल खारिज निगम के कार्यालयों में ही होता है। खतौनियां न होने के कारण शहरी क्षेत्र की संपत्तियों का रिकॉर्ड तहसील में उपलब्ध नहीं हो पाता। इस स्थिति में निगम क्षेत्र की संपत्तियों की रजिस्ट्रियां नहीं हो पाएगी। अधिवक्ताओं ने हाउस टैक्स के आधार पर संपत्तियों की रजिस्ट्रियां करने की मांग रखी। साथ ही ...