मुरादाबाद, फरवरी 13 -- तहसील बिलारी में खतौनी में की जाने वाले सुधार के लिए विशाल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में हजारों की तादात में ग्रामीण पहुंचे। एसडीएम विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में लगे शिविर में अनेकों काउंटर बनाए गए। उन काउंटरों पर ग्राम के हिसाब से लेखपाल और राजस्व कर्मियों को तैनात किया गया, जिसके बाद आने वाली शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति जो बूढ़े थे या बीमार थे, उनके आवेदन स्वयं एसडीएम विनय कुमार सिंह ने लाइन में जाकर प्राप्त किए। ग्रामीणों को शिकायत ना हो और ना किसी प्रकार की परेशानी हो, इसके लिए पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं के खास इंतजाम किए गए थे। गुरुवार को बिलारी तहसील में खतौनी में त्रृटियां सुधार के लिए विशाल कैंप का आयोजन किया गया था। इसको लेकर विशाल कैंप लगाया गया। राजस्व कर्मियों के बैठने ...