पटना, अगस्त 30 -- सर्वोदय किसान मजदूर सभा सह हिन्द मजदूर सभा के महामंत्री अघनू यादव ने बिहार में चल रहे राजस्व महाअभियान के दौरान बांटे जा रहे खतियान पंजी में अंकित रैयत के स्थान पर भूमि मालिक अंकित करने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि जब हम गुलाम थे तो अंग्रेज हमारे देश के अन्नदाता किसान मालिक को रैयत कहकर पुकारते थे, जो किसानों के अपमान के साथ-साथ देश का भी अपमान था। अब तो पीएम-सीएम भी अन्नदाता किसानों को अन्नदाता मालिक के नाम से पुकारते हैं। सम्मान देते हैं। गुलामी के दिनों में हम किसानों को रैयत के नाम से पुकारा जाता था। अब तो हम आजाद भारत के अन्नदाता मालिक हैं। इसलिए सरकारी भूमि पंजीयनों, खतियानों में रैयत की जगह भूमि मालिक लिखा जाना चा...