हजारीबाग, दिसम्बर 27 -- हजारीबाग प्रतिनिधि बैठक में केंद्रीय महासचिव मो हकीम ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जल जंगल जमीन को बचाना हमारी प्राथमिकता है। झारखंड में जंगलों को बेरहमी से उजाड़ा जा रहा है और जंगल माफियाओं के हवाले किया जा रहा है। जंगलों में अफीम की खेती धड़ल्ले से की जा रही है। जंगली हाथियों के आतंक से कई ग्रामीण महिला एवं पुरुषों की जान चली गई कई घरों को उजाड़ दिए गए हैं। पूर्व की सरकार जंगलों के बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच कई समितियां बनाई गई थी। सरकार उन समितियां को फिर से सुचारू ढंग से लागू करवाए तभी जंगल सुरक्षित रहेगी और जंगली जानवरों भी सुरक्षित रह सकते हैं। बैठक में उपस्थित सदस्य गण, महेश विश्वकर्मा, मो आशिक, प्रदीप प्कुमार मेहता, मो फखरुद्दीन, शंभू ठाकुर, अशरफ अली, मेगन महतो, शोएब अंसारी, बोधी साव, सुरेश महतो, अमर कुमा...