नई दिल्ली, फरवरी 16 -- रोहित शेट्टी का फेमस स्टंट शो 'खतरों का खिलाड़ी' हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो में टीवी के जाने-माने स्टार्स खतरों से खेलने आते हैं। ऐसे में अब हर किसी को 'खतरों का खिलाड़ी सीजन 15' का बेसब्री से इंतजार है। शो को लेकर अक्सर नई अपडेट सामने आ रही है। इसी बीच अब केकेके 15 को लेकर एक नाम सामने आ रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?क्या केकेके 15 में नजर आएगा ये एक्टर? रोहित शेट्टी के 'खतरों का खिलाड़ी 15' में हिस्सा लेने के लिए जो नाम सामने आ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि फेमस टीवी शो 'झनक' एक्टर कृशाल आहूजा हैं। इंडिया फोरम के अनुसार, कलर्स टीवी का रियलिटी शो के लिए कृशाल आहूजा को अप्रोच किया गया है। अगर ये खबर सही हुई तो कृशाल को शो में स्टंट करते देखना फैंस के लिए बेहद दिलचस्प होगा। हालांकि अभी तक मेकर्स और ...