नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- ग्लोबल NCAP ने भारत में बिक रही मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) के सेफ्टी की पोल खोलकर रख दी है। ग्रहकों के लिए यह रिपोर्ट चौंकाने वाली है। बता दें कि क्रैश टेस्ट में मिड-साइज सेडान सियाज को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में सिर्फ 1-स्टार रेटिंग मिली है। जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 3-स्टार रेटिंग दी गई है। ऐसे समय में, जब ग्राहक कार खरीदते वक्त सेफ्टी को बड़ी प्राथमिकता देने लगे हैं, सियाज की यह रेटिंग उसके लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है। हालांकि, सियाज भारतीय बाजार से धीरे-धीरे बाहर हो रही है। कंपनी ने ऑफिशियली इसकी बिक्री बंद कर दी है। अब डीलरशिप के पास इसके कुछ चुनिंदा स्टॉक ही बचे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से। कुछ ऐसी है एडल्ट सेफ्टी एडल्ट सेफ्टी की बात करें तो सियाज न...