नई दिल्ली, फरवरी 6 -- WhatsApp यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स पर जासूसी का खतरा मंडरा रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दो दर्जन से ज्यादा देशों में वॉट्सऐप यूजर्स एक स्पाइवेयर हमले से प्रभावित हुए हैं, जिसमें इटली में कम से कम सात मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद सरकार ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सर्विलांस कंपनी पैरागॉन सॉल्यूशंस से जुड़े इस स्पाइवेयर का इस्तेमाल जर्नलिस्ट, एक्टिविस्ट और सिविल सोसाइटी के मेंबर्स को निशाना बनाने के लिए किया गया था। सबसे डराने वाली बात यह है कि इसके लिए "जीरो-क्लिक" हैक का इस्तेमाल किया गया था, जिसके लिए किसी यूजर इंटरैक्शन की जरूरत ही नहीं पड़ती। यानी बिना किसी लिंक पर क्लिक किए हैं फोन हैक किया जा सकता है।करीब 90 यूजर्स को हैक करने का प...