नई दिल्ली, जनवरी 14 -- करोड़ों Android स्मार्टफोन यूजर्स पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। खुद सरकार ने इसका अलर्ट जारी किया है। दरअसल, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन मालिकों को अपने फोन पर लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट डाउनलोड करने की सलाह दी है। गूगल का लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट डॉल्बी ऑडियो बग से जुड़ी एक "क्रिटिकल" सिक्योरिटी खामी को ठीक करता है। अक्टूबर 2025 में पहली बार पता चली "जीरो-क्लिक" डॉल्बी डिजिटल प्लस (DD+) यूनिफाइड डिकोडर वल्नरेबिलिटी ने गलत लोगों को अनऑथराइज्ड एक्सेस दिया, जिससे वे अपने सिस्टम से कोड चला पा रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस समस्या ने विंडोज डिवाइस को भी प्रभावित किया था। अपने जनवरी सिक्योरिटी पैच के साथ, गूगल ने उस समस्या को ठीक कर दिया है जिसने कई एंड्रॉयड यूजर्स की प्राइवेसी को ...