नई दिल्ली, फरवरी 7 -- Android के करोड़ों यूजर्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी संस्था, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनके डिवाइस में मौजूद सुरक्षा कमजोरियों के बारे में चेतावनी दी गई है। यह एडवाइजरी एंड्रॉयड वर्जन 12 और उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले सभी डिवाइस पर लागू होती है, चाहे कंपनी कोई भी हो। CERT-In ने इन कमजोरियों को "हाई रिस्क" के रूप में वर्गीकृत किया है, और चेतावनी दी है कि ये कमजोरियों दूर बैठे हमलावरों को भी यूजर्स के संवेदनशील डेटा का एक्सेस करने, सर्विसेस को बाधित करने और बहुत कुछ करने की अनुमति दे सकती हैं।चोरी हो सकता है यूजर्स का संवेदनशील डेटा CERT-In ने कहा कि प्लेटफॉर्म, फ्रेमवर्क, सिस्टम और डिवाइस कंपोनेंट्स में खाम...