नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे तेजी से बढ़ते सेगमेंट यूटिलिटी व्हीकल्स (UVs) यानी SUV और MPV में अब एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। UV सेगमेंट ने पूरे पैसेंजर व्हीकल बाजार में 66% की बड़ी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। लेकिन, इस रेस के दो सबसे बड़े खिलाड़ी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के बीच का फासला अब बहुत कम रह गया है। FY2026 की पहली छमाही (H1 FY2026) के आंकड़े बताते हैं कि इन दोनों कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी में सिर्फ 1.47% का अंतर रह गया है। आइए जानते हैं कि क्या मारुति की नई लॉन्च विक्टोरिस अपनी बादशाहत बचा पाएगी? यह भी पढ़ें- बस 7 दिन ही बाकी... मारुति की 3 कारों पर Rs.1.80 लाख तक बचाने का मौकामारुति की हिस्सेदारी घटी आंकड़ों ने स्पष्ट कर दिया है कि महिंद्रा...