नई दिल्ली, जनवरी 15 -- नई दिल्ली। अमेरिका- ईरान में तनातनी की स्थिति है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर वे 25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रंप का ये दावा तेहरान पर एक बड़े दबाव का मुख्य कारक बन सकता है। हालांकि भारत- ईरान का कारोबार बहुत सीमित है, लेकिन अगर दोनों देशों में संघर्ष बढ़ता है तो भारत द्वारा चाबहार बंदरगाह पर किया गया निवेश खतरे में पड़ सकता है। प्रज्ञा श्रीवास्तव और पायल भट्टाचार्य की विशेष रिपोर्ट.। ट्रंप का फैसला और प्रभाव 1.अमेरिकी टैरिफ का भारत पर तत्काल असर सीमित है, क्योंकि ईरान के साथ व्यापार वर्ष 2019 में अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद सीमित हो गया है 2.चाबहार बंदरगाह पर भारत के निवेश रणनीतिक है। अमेरिका ने बंदरगाह को लेकर अप्रैल 2026 तक अपने प्रतिबंधों में ढील दी थी, लेकिन मौज...