उन्नाव, अक्टूबर 14 -- उन्नाव। नौनिहालों को स्कूल और घर लाने-ले जाने में लगे बहुत से अमानक वाहन सड़क पर भर्राटा भर रहे हैं। नौनिहालों की जान को खतरा है। विद्यालय प्रबंधन हो या फिर शिक्षा विभाग के अफसर और एआरटीओ ऐसे अमानक वाहनों के अवैध संचालन को मूक सहमति दिए हैं। अफसरों की इसी अनदेखी से सोमवार को बारासगवर में लालकुंआ-ऊंचगांव मार्ग पर बच्चों से भरी वैन पेड़ से भिड़ गई, जिसके बाद पलटने से हादसे में तीन बच्चों की हालत भी गंभीर हैं। जिले के उप संभागीय परिवहन कार्यालय के अभिलेखों में वैसे तो करीब 400 स्कूली वाहन दर्ज हैं। लेकिन जिले में इनकी संख्या हजारों में है। स्कूली वाहनों में सबसे ज्यादा बच्चों को लाने ले जाने के लिए वैन लगी हैं। ज्यादातर वैन किसी मानक में पूरी नहीं है। इसके अलावा ऑटो और ई-रिक्शा से भी स्कूलों बच्चों को मानक से ज्यादा भरकर ...