तेल अवीव, जून 11 -- इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार एक बड़े राजनीतिक संकट का सामना कर रही है। विपक्ष ने बुधवार को इजरायली संसद भंग करने का विधेयक पेश कर दिया है। नेतन्याहू के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि उनकी गठबंधन सरकार में शामिल अति-रूढ़िवादी दलों ने भी चेतावनी दी है कि वे विपक्ष के प्रस्ताव का समर्थन कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो देश में जल्द चुनाव कराने की नौबत आ सकती है।विवाद क्या है विवाद की जड़ है- अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स युवाओं को इजरायल की सैन्य सेवा से छूट देने वाला कानून, जिसे सरकार अब तक पारित नहीं करा सकी है। लंबे समय से यह मुद्दा इजरायली समाज को विभाजित करता आया है, लेकिन गाजा युद्ध के चलते यह और भी संवेदनशील बन गया है। आलोचकों का आरोप है कि जब देश के अधिकांश युवा सैन्य सेवा कर रहे हैं, वहीं एक समुदाय को ...