नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। लेकिन एम चिदंबरम स्टेडियम में वह धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 21 गेंद में 22 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण संघर्ष करती हुई नजर आई और 19.5 ओवर में सिर्फ 154 रन ही बना सकी। 2019 के बाद पहली बार चेन्नई की टीम चेपॉक में ऑल आउट हुई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां विकेट गिरने के बाद दीपक हुड्डा 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे और 7.1 ओवर तक क्रीज पर रहे। लेकिन इसके बावजूद वह चेन्...