नई दिल्ली, जुलाई 2 -- भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) बाजार अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। जहां पहले टाटा मोटर्स EV सेगमेंट की बेताज बादशाह थी, अब मैदान में नए खिलाड़ियों की एंट्री ने तस्वीर ही बदल दी है। जून 2025 की बिक्री के आंकड़े कुछ यही इशारा कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक टाटा की हिस्सेदारी घटी है, जबकि महिंद्रा और MG मोटर ने बाजी मार ली है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस इकलौती कार को छोड़ धड़ाम हुई अन्य मॉडल की बिक्री, 6% तक घटी सेलजून 2025: EV सेगमेंट में बड़ा उलटफेर देश में जून 2025 के महीने में कुल 13,033 इलेक्ट्रिक कारें रजिस्टर्ड हुईं, जो कि जून 2024 के मुकाबले 78% की जबरदस्त बढ़ोतरी है। हालांकि, ये संपूर्ण पैसेंजर व्हीकल बिक्री का सिर्फ 4% हिस्सा है, फिर भी यह साफ दिखता है कि भा...