सहारनपुर, जून 30 -- सहारनपुरजिले और महानगर के पुराने शहर में करीब 200 जर्जर इमारते हैं, जिनमें काफी समय से लोग रह रहे हैं। पूर्व में बरसात के दिनों में ऐसे मकान कई बार गिर चुके हैं। हादसों में लोगों की जान भी गई है। प्रशासन ने लोगों को मकान खाली करने या फिर ठीक कराने को नोटिस भी दिए थे, लेकिन स्थिति जस की तस बनी है। हादसे के बाद ही सरकारी मशीनरी जागती है। वहीं, लोग भी अपनी जिंदगी खतरे में डालकर इन भवनों में रह रहे हैं। वर्तमान में मानसून की बारिश हो रही है। जिले और महानगर में 200 से अधिक ऐसे जर्जर भवन हैं, जो बारिश की वजह से कभी भी गिर सकते हैं। शहर में दीनानाथ बाजार, कंबोह का पुल, रानी बाजार, हलवाई हट्टा, मोरगंज बाजार, हिरनमाहरान, मटियामहल, बड़तला यादगार सहित कई जगहों पर जर्जर भवनों में परिवार रह रहे हैं। पूर्व में कई बार घटनाएं हो चुकी ...