नवादा, दिसम्बर 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले की सड़कों पर चलने वाली निजी बसें इन दिनों न केवल यातायात नियमों का खुला उल्लंघन कर रही हैं, बल्कि यात्रियों की जान को भी दांव पर लगा रही हैं। जिले के विभिन्न रूटों विशेषकर ग्रामीण और लंबी दूरी के मार्गों पर, ओवरलोडिंग एक सामान्य दृश्य बन चुका है। आलम यह है कि क्षमता से दोगुने यात्रियों को ठूंसकर भरा जाता है, जिससे हर पल किसी बड़े हादसे का खतरा मंडराता रहता है। यात्री सुविधाओं की घोर अनदेखी और किराए के नाम पर मनमाना वसूली की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते बस संचालकों की मनमानी चरम पर है। ओवरलोड बसों पर सवारी चलते हैं जान खतरे में डाल कर नवादा जिले में ओवरलोडिंग अब एक अपवाद नहीं, बल्कि नियम बन गया है। यात्री जान जोखिम में डा...