नवादा, जुलाई 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के यमुना पथ से पातालपुरी मोहल्ले के बीच से गुजरा 33 हजार का तार जी का जंजाल बना हुआ है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 21 के इन प्रमुख मोहल्लों से हो कर गुजरे 33 हजार करंट प्रवाहित विद्युत तार के कारण लोग दहशत के साए में जीने को विवश हैं। स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। इसकी चपेट में पड़ कर अब तक कई जानें जा चुकी हैं। इसे हटाने के बहुतेरे प्रयास हर स्तर पर किए जा चुके हैं लेकिन अब तक बात नहीं बन सकी है। इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या का समाधान नहीं निकल आने से परेशानी चरम पर है। इस सबसे बड़ी समस्या के कारण यमुना पथ से लेकर पातालपुरी जाने वाले रास्ते से गुजरने वाले लोग भयभीत रहते हैं। इस सबसे बड़ी समस्या के अलावा नारदीगंज रोड से अफसर कॉलोनी होते हुए गांधी स्कूल से डीएम कोठी होकर खुरी नदी तक नाला...