पूर्णिया, फरवरी 26 -- पूर्णिया। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन में रेल यात्री की जल्दबाजी उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। रेल से उतरने या रेल पर चढ़ने में हड़बड़ी के कारण रेल यात्री पर बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है। स्टेशन पर 1.25 करोड़ रुपए खर्च कर ओवर ब्रिज बनाया गया है लेकिन रेल यात्री फुट ओवर ब्रिज के बजाय पटरी होकर गुजर रहे हैं। इसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ट्रेन प्लेटफार्म पर आने के साथ ही रेलकर्मी माइक से एनाउंस कर रेल पटरी क्रास नहीं कर फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करने की बार-बार अपील भी करते हैं। मगर यात्रियों पर इसका कोई असर नहीं होता है। यात्रियों की भीड़ रेल पटरी होकर ही आर-पार करते है। प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन आने के साथ ही लोग बेतहाशा बाहर निकलने के लिए पटरी क्रास करने लगते हैं। अचानक ट्रेन का इंजन या मालगाड़ी या यात्री...