बिजनौर, अगस्त 18 -- गंगा नदी का जलस्तर घट रहा है। रविवार को गंगा का जलस्तर 219.20 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से करीब 80 सेंटीमीटर नीचे है। फिलहाल गंगा में 1, 27, 056 क्यूसेक पानी चल रहा है। सिंचाई विभाग के मुताबिक पिछले कई दिनों से गंगा का जलस्तर घट बढ़ रहा है। रविवार को गंगा का जलस्तर 219.20 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से करीब 80 सेंटीमीटर नीचे है। फिलहाल गंगा में 1, 27, 056 क्यूसेक पानी बह रहा है। मध्य गंगा बैराज के एक्सईन बृजेश मौर्य ने बताया कि कई दिनों से गंगा का जलस्तर घट रहा है। इसके बावजूद लगातार गंगा के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें। साथ ही, मौसम और जलस्तर से जुड़ी विभागीय सूचनाओं पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...