बस्ती, अगस्त 9 -- बस्ती हिन्दुस्तान टीम। सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी का जलस्तर 93.28 मीटर तक पहुंच गया। यह खतरे के निशान से 55 सेमी ऊपर है। खतरे के निशान से ऊपर पहुंची सरयू नदी का पानी विक्रमजोत क्षेत्र के गांवों के पास फैलने लगा है। कई गांव के पास खेती वाली जमीन में कटान हो रही है। दुबौलिया क्षेत्र का सुविखा बाबू पानी से घिरा हुआ है। विक्रमजोत क्षेत्र में शुक्रवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया। विक्रमजोत विकास क्षेत्र में सरयू नदी उफान पर है। इस कारण नदी के किनारे बसे गांवों की दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं। लोलपुर विक्रमजोत तटबंध बन जाने के बाद केवल तटबंध के अंदर स्थित 15 गांव ही बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं। इन गांवों में कल्याणपुर, भरथापुर, संदलपुर, चांदपुर, खेमराजपुर, कन्हईपुर, बेतवा, पकड़ी संग्रामपुर, नरसिंहपुर, सिटकहा,...