बिजनौर, जून 30 -- दो दिनों से लगातार मैदानी और पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश का असर जिले की नदियों पर दिखाई दे रहा है। बिजनौर गंगा बैराज में जलस्तर बढ़ गया है। गंगा खतरे के निशान से मात्र 50 सेमी दूर बह रही है। सोमवार को गंगा का जलस्तर 1, 13, 000 क्यूसेक तक जा पहुंचा है। सोमवार दोपहर हरिद्वार भीमगोड़ा से 85,000 हजार क्यूसेक पानी और छोड़ा गया है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने सिंचाई विभाग की माथे पर शिकन डाल दी है। सिंचाई विभाग की टीमें बैराज पर 24 घंटे निगरानी में लगी है। सोमवार को गंगा का जलस्तर 1,0,3000 क्यूसेक से बढ़कर 1, 13,000 क्यूसेक तक पहुंच गया है। जबकि गंगा का लेवल 219. 50 मीटर है। जो खतरे के निशान से 50 सेमी दूर है। विभागीय जानकारी के अनुसार इसके साथ ही सोमवार की दोपहर को हरिद्वार भीमगोड़ा से 85 क्यूसेक पानी और छोड़ा गया है। विभागीय...