विकासनगर, सितम्बर 6 -- पछुवादून में उफान पर आई यमुना और टौंस तटवर्ती बस्तियों पर खतरा मंडराने लगा है। इस कारण तटों पर कटान शुरू हो गया है। हालांकि, बीते 24 घंटे से जल स्तर स्थिर बना हुआ है, लेकिन तटों को छूती लहरें अभी भी लोगों में दहशत का कारण बनी हुई हैं। शनिवार को यमुना का जल स्तर 454.91 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 46 सेमी कम है, लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से तटवर्ती लोगों को जल स्तर बढ़ने की चिंता सता रही है। बीते एक सप्ताह से यमुना और टौंस नदी में जलस्तर का उतार-चढ़ाव जारी है। लहरों के उतार चढ़ाव को देखते हुए तटवर्ती बस्तियों के लोग अभी भी घबराए हुए हैं। लोगों की घबराहट का कारण यमुना और टोंस के ऊपरी कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश भी है। हालांकि, शनिवार को टौंस का बहाव चेतावनी निशान से 10 मीटर नीचे...