साहिबगंज, जुलाई 23 -- साहिबगंज। साहिबगंज में गंगा नदी उफान पर है। रोजाना जलस्तर बढ़ रहा है । जिला में इस साल बाढ़ की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की संभावना जतायी जा रही है। रोजाना गंगा का जलस्तर अपेक्षा से अधिक बढ़ने से पानी गंगा के तटीय इलाकों में फैलने लगा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को यहां पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 27.25 मी. से करीब 31 सेंमी ऊपर यानि 27.56 मी. पर था। पूर्वानुमान है कि गुरुवार की सुबह तक जलस्तर 27.63 मी. पर आ जायेगा। हालांकि राहत की बात है की गंगा के ऊपरी इलाकों बक्सर,पटना, हाथीदह में घट रहा है। दूसरी ओर मुंगेर में बढ़ रहा है। भागलपुर में स्थिर है एवं कहलगांव व साहिबगंज में बढ़ रहा है। इस कारण उम्मीद है की एक दो दिनों में जलस्तर कुछ कम या फिर स्थिर हो सकता है। जलस्तर बढ़ने के कारण खासकर जिला का दिया...