अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या, संवाददाता। सरयू नदी खतरे के निशान से 27 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जिले में अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। क्योंकि कुछ सेंटीमीटर और जलस्तर बढ़ा तो गांवों में पानी घुसने लगेगा। बाढ़ खंड विभाग का कहना है कि पानी बढ़ने की रफ्तार बरसात पर निर्भर करती है। फिलहाल एल्गिल बैराज के समीप पानी बढ़ने की वृद्धि इस समय थमी हुई है। इसलिए संभावना है कि अब ज्यादा से ज्यादा लगभग 15 सेंटीमीटर और पानी बढ़े। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक शाम को सरयू का जलस्तर 93.000 मीटर पर था। इसलिए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के मुहाने तक पानी पहुंच चुका है। प्रभावित क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह पानी की रफ्तार बढ़ती रही तो रात में किसी भी समय उनके गांव में पानी घुस सकता है। जिससे एक बार फिर उन्हें घर से प...