अयोध्या, अगस्त 7 -- अयोध्या, संवाददाता। पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बरसात और बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। प्रति दो घंटे में एक सेंटीमीटर की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ घंटे बाद यह जलस्तर और बढ़कर 93.00 मीटर तक पंहुच जाएगा। इसलिए बाढ़ क्षेत्र की चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। आसपास के क्षेत्रों में रहने वालों को सजग रहने के फरमान जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं। बुधवार को दिन दिनभर सरयू का जलस्तर बढ़ते क्रम में रहा। केंद्रीय जल आयोग के कर्मी बलराम ने बताया कि जलस्तर में बढ़कर 92.970 मीटर हो गया है। जबकि खतरे का निशान 92.730 है। उन्होंने बताया कि बैराज से काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। इस कारण से सोमवार की सुबह से ही पानी...