बस्ती, अगस्त 21 -- बस्ती। पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर सरयू नदी पर पड़ रहा है। इसके चलते सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सरयू नदी का जलस्तर 92.88 सेमी तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से 15 सेमी ऊपर है। नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण पानी विक्रमजोत क्षेत्र में फैलने लगा है। कई जगहों पर नदी खेती वाली जमीन की कटान कर रही है। वहीं दुबौलिया क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित गांव सुविका बाबू व आंशिक टेढवा गांव के ग्रामीणों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कटरिया-चांदपुर तटबंध ठोकर नम्बर-एक पर नदी का दबाव बना हुआ है। गौरा-सैफाबाद तटबंध पर पारा गांव के सामने 500 मीटर क्षेत्र में नदी दबाव बना हुआ है। सरयू नदी की कटान की जद आए आधा दर्जन गांवों के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। तटबंध और नदी के बीच बसे लोगों...