बस्ती, सितम्बर 23 -- बस्ती। विकास खंड विक्रमजोत क्षेत्र में नदी का जलस्तर कम होते ही किनारों पर कटान तेज हो गयी है। पास के पकड़ी संग्राम गांव के पास हो रही कटान में खेत व फसलें ही नहीं अब घर भी नदी समाने लगे हैं। कटान को देख ग्रामीण सहमे हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण सुरक्षा के लिए गोहार लगा रहे हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक गांव के हालात जानने कोई नहीं पहुंचा है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के जलकर्मी बलराम की माने तो सोमवार की सायं पांच बजे नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 11 सेमी नीचे 92.62 मीटर रिकार्ड की गई। आयोग के अनुसार नदी के जलस्तर में धीमी गति से कमी हो रही है। नदी के जलस्तर में हो रही कमी से किनारे बसे तटबंध विहीन गांव के लोगों की नींद उड़ी हुई है। क्षेत्रीय ग्रामीण रात को भी किनारों पर जागकर कटान क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। उन्हें कटान...