बस्ती, अगस्त 22 -- विक्रमजोत। सरयू नदी का जलस्तर एक बार फिर से घटने लगा है। कंद्रीय जल आयोग के अनुसार सरयू नदी का जलस्तर 92.84 सेमी पर है। यह खतरे के निशान से 11 सेमी ऊपर है। नदी का ट्रेंड घटने की ओर है। इसके साथ खेती वाली जमीन पर कटान लगने लगी है। सरयू किनारे बाढ़ कार्य खंड के अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय हैं। विक्रमजोत क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर घटने लगा है। तटबंधों तक फैला बाढ़ का पानी उतरने लगा है। बढ़े जलस्तर से बीडी व एलबी तटबंधों व नदी के बीच बसे गांवों में परेशानी की स्थिति बनी हुयी है। जहां जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ के पानी से लोगों को दो चार होना पड़ा तो बादी के पास हो रही कटान से आशियानों को बचाने की जद्दोजहद करना पड़ रहा है। विक्रमजोत विकास क्षेत्र के एलबी तटबंध के निकट रानीपुर कठवनियां व केशवपुर में नदी धीमी गति से रुक ...