हापुड़, अगस्त 8 -- उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का सीधा असर अब गढ़ क्षेत्र के खादर गांवों पर दिखने लगा है। अचानक बढ़े गंगा के जलस्तर ने कई गांवों की सीमाओं को पार करते हुए आबादी वाले इलाकों तक दस्तक दे दी है। हालात यह हैं कि काकाठेर की मढैया और कुदैनी की मढैया जैसे गांवों में पानी घरों के पास तक पहुंच चुका है और स्थानीय स्कूलों के परिसर जलमग्न हो चुके हैं। खादर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में पानी भर गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर जलमग्न रास्तों से होकर स्कूल आ रहे हैं। वहीं, पशुओं के चारे की समस्या भी दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। खेतों में रखा चारा भीग गया है और नया चारा लाना मुश्किल हो गया है। काकाठेर की मढैया स्थित सरकारी...