अयोध्या, अगस्त 13 -- अयोध्या/ पूरा बाजार। सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे चला गया है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक मंगलवार किसान 92.600 मी पर नदी बह रही थी। जिससे अब यह लाल निशान से 13 सेंटीमीटर पीछे हो गई है। विभाग के कर्मी ने बताया की प्रति दो घंटे में एक सेंटीमीटर जलस्तर कम हो रहा है। बुधवार की सुबह तक पानी और कम होने की संभावना जताई गई है। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ प्रभावित गांवों में पानी कम होने से अब संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। पूरा बाजार संवाददाता के मुताबिक तटबंध पर रहने वाले बाढ़ पीड़ित वापस अपने मवेशियों के साथ घरों को लौट रहे हैं । मूडाडीहा निवासी भगवती प्रसाद निषाद ने बताया कि फसलें व हरा चारा तथा बाढ़ क्षेत्र के घास फूस पानी भर जाने से सड रहे हैं, जिसमें से दुर्गंध निकल रही है।अब संक्रामक रोग फैलने का खतरा बन...