बस्ती, अगस्त 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 21 सेमी नीचे पहुंच गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सरयू नदी का जलस्तर 92.52 मीटर पर पहुंच गया है। यह खतरे के निशान 92.73 सेमी से नीचे है। हालांकि भारी बरसात के चलते सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। भविष्यवाणी है कि अगले 24 घंटे में सरयू नदी का जलस्तर फिर से खतरे के निशान के करीब पहुंच जाएगा। उसके बाद फिर से बंधे और नदी के बीच बसे गांव के फिर से पानी भरने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...