बदायूं, जुलाई 4 -- सहसवान/उसहैत,संवाददाता। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद गिरावट शुरू हो गयी है। 24 घंटे के भीतर 38 सेमी की जलस्तर में गिरावट दर्ज की गयी है। नरौरा, बिजनौर, हरिद्वार से डिस्चार्ज भी कम हो गया है। उसहैत क्षेत्र से भी बढ़ा हुआ जलस्तर आगे के लिए पास हो गया है। इससे फिलहाल बाढ़ का खतरा टल गया है। पहाड़ों पर हुयी बारिश के बाद गंगा नदी में दो दिन पहले आया हुआ उफान अब कम हो रहा है। बुधवार को नरौरा बैराज से गंगा में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा घटकर 42 हजार 160 क्यूसेक रह गई। इससे कछला में भी मीटर गेज तेजी से घटता हुआ 162.05 मीटर पर आ गया। जलस्तर कम होने के बाद प्रभावित बाढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। जलस्तर घटने के बावजूद बांध के उस पार खेतों में निचले स्थानों पर पानी भरा हुआ है। बांध के पार बसे भमरौलिया,...