अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या, संवाददाता। सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर नीचे चला गया है। जिससे बाढ़ क्षेत्रों के लोगों की धड़कने कुछ कम हुई हैं। अब बैराजों से पानी छोड़ने पर ही जलस्तर बढ़ेगा। फिलहाल वर्तमान की स्थिति में पानी कम होने के बावजूद समस्याओं से लोग परेशान हैं। क्योंकि अब क्षेत्र से बदबू आने लगी है जानवरों को चारे की किल्लत हो गई है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक नदी जल स्तर अब घटते क्रम में रहेगा, जब तक बैराजों से पानी नही छोड़ा जाता है तब तक। इन दिनों आसपास के क्षेत्र में बरसात का मौसम कुछ हल्का पड़ा है। इसलिए भी जलस्तर में कुछ कमी देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ क्षेत्र के लोग अभी भी काफी परेशान हैं।क्योंकि पहले से उनकी काफी खेती सरयू की धारा में समां चुकी है और कई एकड़ भूमि कटान ...