बस्ती, सितम्बर 12 -- बस्ती। सरयू नदी का जलस्तर लगातार कम हो रहा है। जलस्तर कम होने के साथ सरयू नदी ने अपने किनारों पर कटान शुरू कर दिया है। सरयू नदी के रौद्र रूप को देखते हुए किनारे पर बसे गांवों के ग्रामीण सहम गये हैं। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार गुरुवार को नदी का जलस्तर 92.40 मीटर रहा था। यह खतरे के निशान से 33 सेमी नीचे है। नदी के जलस्तर में हो रही कमी से किनारे बसे गांवों की आबादी में तेज कटान शुरू हो गयी है। बीडी व एलवी तटबंध के मध्य बसे संदलपुर में एक पक्के मकान के पास गुरुवार को कटान लगी। कटान देखकर स्थानीय ग्रामीण सहम उठे। बता दें कि बाढ़ खंड संवेदनशील कटान स्थल पर एक माह से लगातार पाइकोपाइन और ब्रिक रोड़ा आदि डाल कर कटानरोधी कार्य कर रहा है। लेकिन नदी की धारा का रूख सीधा संदलपुर की तरफ बना हुआ है। कटान रोकने के लिए नदी में...