कटिहार, सितम्बर 12 -- कटिहार, एक संवाददाता गुरुवार को सभी नदियों का जलस्तर में वृद्धि दर्ज किया गया है। सबसे अधिक बढ़ोतरी महानंदा नदी के जलस्तर में हुई है। खतरे के निशान से गंगा, कोसी और बरंडी नदी का जलस्तर ऊपर है। इससे तटबंध और स्पर पर दबाब बनने लगा है। वहीं महानंदा नदी का जलस्तर भी नदी के डाउन स्ट्रीम में अमदाबाद के गोविंदपुर में खतरे के निशान को देर रात पार कर गया है। इससे कुरसेला, बरारी, अमदाबाद, मनसाही, छोहार गांव के निचले इलाके में नदी का पानी एक बार फिर से फैलने लगा है। अभियंता की माने तो महानंदा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से नीचे रहने के कारण कई जगहों पर किसानों के खेत का कटाव तेज कर दिया है। साथ ही सालमारी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल क्षेत्र के पिपर टोला में गांव के समीप कटाव हो रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्य...