कटिहार, अगस्त 19 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले में सभी नदियों का जलस्तर घट रहा है। बावजूद बाढ़ की स्थित 3 जस का तस हैं। गंगा, और कोसी खतरे के निशान से ऊपर है। कोसी नदी का पानी खतरे के निशान से कुरसेला में 62 सेमी, गंगा नदी का जलस्तर बरारी के काढ़ागोला में 70 सेमी,बरंडी नदी का जलस्तर समेली प्रखंड के डुमर गांव के समीप 62सेमी और महानंदा नदी का जलस्तर अमदाबाद प्रखंड के गोविदंपुर के समीप 43सेमी ऊपर हैं। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक कोसी का जलस्तर में 10सेमी, कारी कोसी के जलस्तर में 13सेमी, बरंडी का जलस्तर में 10 सेमी घट गया है। महानंदा नदी का जलस्तर झौटा में 22सेमी,बहरखाल में 22सेमी, आजमनगर में 22सेमी, धबौल में 22सेमी, कुर्सेल में 22सेमी, दुर्गापुर में 20 सेमी और गोविदंपुर में 16 से...