मिर्जापुर, अगस्त 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता । दो माह में गंगा ने तिसरी बार रौद्र रुप धारण किया है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर नीचे हैं। इससे बाढ़ से प्रभावित होने वाले जिले के 34 गांव के ग्रामीणों की धड़कनें तेज हो गई हैं। बाढ़ के विकराल रुप को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। जिले में बाढ़ से राहत पहुंचाने के लिए 37 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं। कलक्ट्रेट में कंट्रोल रुम भी बनाया गया है। गंगा का वर्तमान जलस्तार बुधवार की शाम आठ बजे तक 76.64 मीटर तक पहुंच गया है। कोन ब्लाक के हरसिंगपुर, मल्लेपुर समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणा गंगा के बढ़ाव से चिंतित हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक बाढ़ से उबर भी नहीं पाए थे कि गंगा का बढ़ाव फिर से शुरु हो गया। फसलें तो पहले ही बर्बाद हो चुकी हैं। अब खाने का ...